-50 करोड़ की परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास
-विभिन्न गांवों के लाखों लोगों को होगा फायदा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी विधानसभा में विभिन्न विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। स्कूल के साथ ही खेल के मैदान व अस्पताल का तोहफा भी विधायक तेजपाल नागर के प्रयास से मिला है। विकास में अब एक नया अध्याय और जुड़ गया है। विधायक के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के बाद दादरी विधानसभा में लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य होंगे। बृहस्पतिवार को विधायक तेजपाल नागर व भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने 50 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने विधायक का आभार जताया।

यह होंगे कार्य
जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया उसमें दादरी क्षेत्र को बेहतर सड़क, नाली, पुलिया, जल निकासी एवं अन्य बुनियादी ढांचे की सुविधाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र की नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर तेजपाल नागर ने कहा कि क्षेत्र निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियों और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता से दादरी में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर जयराम भाटी, चंद्रभाग भाटी, राजेंद्र कटारिया, महेश भाटी, भूपेंद्र तेवतिया, प्रदीप शर्मा, बाबू राम फौजी, अक्षय पंडित, निकिता विकल, मोहित विकल, धनवीर भाटी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
