द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है जो कि व्यक्ति की आस्था से जुड़ा हुआ है। एक युवती ने नवरात्र में ऑनलाइन वेज बिरयानी आर्डर की। उसके पास वेज के बयाज नान वेज बिरयानी भेज दी गई। जैसे ही युवती ने बिरयानी खाई उसको पता चला कि यह नाॅन वेज है उसको गहरा सदमा लगा। उसने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल की है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर आरोपी रेस्टोरेंट मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कभी नहीं खाया नाॅन वेज
पीड़िता ने वायरल वीडियो में यह भी कहा है कि उसने कभी जीवन में नाॅन वेज बिरयानी नहीं खाई। रेस्टोरेंट वालों की लापरवाही की वजह से उसको गलत खाना पहुंचा। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जा रही है।