द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार को सेक्टर 51 की सर्विस रोड पर हुई। पकड़े गए अपराधियों की पहचान अकरम अली (23 वर्ष) निवासी सेक्टर 53, नोएडा और अनस (28 वर्ष) निवासी प्रताप विहार, गाजियाबाद के रूप में हुई है।
20 दुपहिया वाहन बरामद
पुलिस ने इनके कब्जे और निशानदेही पर 20 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए है, जिनमें 10 मोटरसाइकिल और 10 स्कूटी शामिल हैं। इसके अलावा, इनके पास से एक और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से नोएडा और आसपास के इलाकों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।