द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें और दो अवैध चाकू बरामद किए है। ये गिरफ्तारी कठहैरा मोड़ के पास से हुई, जहां पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा।

ग्रेटर नोएडा और एनसीआर में सक्रिय था गिरोह
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ग्रेटर नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय होकर दुपहिया वाहनों की चोरी करते थे। बरामद मोटरसाइकिलों की जानकारी जुटाई जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इन्हें कहां-कहां से चोरी किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय, ललित और छोटेलाल के रूप में हुई है। ये तीनों मूल रूप से जिला सम्भल के निवासी हैं लेकिन वर्तमान में दादरी में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि इनकी उम्र 19 से 25 वर्ष के बीच है और ये संगठित तरीके से वारदात को अंजाम देते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों में विभिन्न ब्रांड की गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें स्प्लेंडर, पैशन प्रो और यामाहा एफजेड जैसी बाइक शामिल है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।