द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा की सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरों के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है। यह कार्रवाई पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुई है। बदमाशों ने दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में कार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इन चोरों के कब्जे से चोरी की कारें, अन्य वाहनों की चाबियाँ, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, फर्जी नम्बर प्लेटें, एक तमंचा, और अन्य सामान बरामद किए गए है।

पहले करते थे रेकी
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह पहले गाड़ियों की रेकी करते थे और फिर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चोरी कर लेते थे। चोरी की गाड़ियों को वह अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखते थे। बाद में बेचने या काटने के लिए ले जाते थे।

इनकी हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए बदमाशों में सोनू, पवन कुमार, रघुवंश, गुरमीत सिंह, सतीश और अमित शामिल हैं। सभी बदमाशों ने एक संगठित तरीके से कार चोरी करने का नेटवर्क चलाया हुआ था।

ऐसे करते थे अपराध
पकड़े गए बदमाश सोनू ने बताया कि उसके द्वारा गाड़ी को चोरी करने से पहले रेकी की जाती है। यह देखते है कि उक्त गाडी के आसपास सीसीटीवी कैमरा या कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद तो नहीं है। फिर वहाँ पर अपने अन्य साथीगण अमित व पवन कुमार व अन्य साथी रघुवंश को साथ लेकर रात में उस गाडी के पास पहले से बदली हुयी फर्जी नम्बर प्लेट की अपनी गाडी को चोरी के लिये टार्गेट की गयी। गाड़ी के बगल में सटाकर खड़ी कर देते है, जिसमें सोनू के पास मौजूद पेंचकस से यह गाडी के गेट के लॉक को खोलकर सोनू गाडी के अन्दर झुककर-छिपकर बैठ जाता है। उसके पास मौजूद अन्य साथीगण के पास मौजूद अन्य इलैक्ट्रानिक टूल्स से गाडी के सैंसर व गाडी को स्टार्ट करने की प्रक्रिया को 4-5 मिनट के अन्दर कम्पलीट कर लेते है, जिसमें उसके साथी अमित, रघुवंश व पवन उपरोक्त आसपास लोगों की निगरानी रखतें है, जैसे यदि किसी के आने की आहट होती है, तो सोनू व उसके अन्य साथीगण गाडी में बैठकर भाग जाते है। यदि कोई व्यक्ति नही आता है, तो यह लोग उस गाड़ी को वहाँ से चोरी कर कुछ साथी चोरी की हुयी गाडी व अपने साथ लायी गयी अन्य गाडी में बैठकर वहाँ से भाग जाते थे।