द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने वाहन चोरी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से चोरी की गई एक ब्रेजा कार, तीन मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, ताला तोड़ने के उपकरण, विभिन्न गाड़ियों की चाबियाँ, और अन्य चोरी की सामग्री बरामद की गई है।
इनकी हुई धरपकड़
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से सेक्टर-11 से सेक्टर-56 की ओर जाने वाले रास्ते से दो आरोपी अनिल उर्फ अनीश पंवार और राजू सिंह उर्फ योगेश को गिरफ्तार किया है।
यह हुुआ बरामद
चोरी की गई एक ब्रेजा कार, तीन मोटरसाइकिलें, दो स्कूटी, ताला तोड़ने के उपकरण, चार गाड़ियों के टूटे हुए लॉक, तीन ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल मॉड्यूल), दो डिवाइस कार लॉक खोलने के लिए, विभिन्न गाड़ियों की नौ चाबियाँ, छह नंबर प्लेट और एक मास्टर चाबी
अपराध करने का तरीका
आरोपी रात के समय एनसीआर क्षेत्र में घरों के बाहर खड़ी दोपहिया और चारपहिया वाहनों को मास्टर चाबी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से खोलकर चोरी कर लेते थे। वह वाहन के लॉक को तोड़ने के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग करते थे और चोरी के बाद वाहनों को विभिन्न स्थानों पर बेच देते थे।
