द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र समीम (उम्र 21 वर्ष) और साहिल पुत्र साहिव (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों चांद मस्जिद के पास, नई आबादी कस्बा व थाना दादरी क्षेत्र के निवासी हैं।
कठेड़ा मोड़ से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इन अपराधियों को कठहैरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर कुल 6 चोरी की गई मोटरसाइकिलें और 2 अवैध चाकू बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि ये सभी वाहन उन्होंने ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के विभिन्न इलाकों से चुराए थे। पुलिस बरामद मोटरसाइकिलों की वास्तविक जानकारी व मालिकों की पुष्टि कर रही है।
अपराधिक इतिहास भी आया सामने
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों ग्रेटर नोएडा व अन्य क्षेत्र से मौका पाकर दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
