द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए शातिर वाहन चोर अमित राजपूत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही से चोरी की छह मोटरसाइकिलें, दो मोटरसाइकिल की चाबियां, एक तमंचा (.315 बोर) व एक अवैध चाकू बरामद किया है। वहीं, एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

अपने पास रखता था तमंचा
पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी  को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सोमबाजार कट से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में मौका पाकर मोटरसाइकिल चोरी करता था। पकड़े जाने के डर से वह अपने पास तमंचा और चाकू भी रखता था।

बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में थाना सेक्टर-39, सेक्टर-49 और सेक्टर-20 में पूर्व से मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के खिलाफ कई आपराधिक मामले पहले से पंजीकृत हैं।

कासगंज का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित राजपूत (21 वर्ष) पुत्र नंदराम, निवासी ग्राम नगला राधे, थाना गंजडुंडवारा, कासगंज (वर्तमान पता: गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।