
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आईटीएस डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर, ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता “विबग्योर 2024” का भव्य आयोजन किया गया। 29 और 30 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सांस्कृतिक और खेलों का अद्भुत संगम
प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, नुक्कड़ नाटक, भाषण, रंगोली, पोस्टर और फेस पेंटिंग जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, दौड़, कैरम और शतरंज जैसी खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।
तनाव दूर और प्रतिभा निखारने का अवसर
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सचित आनंद अरोरा ने बताया कि “ऐसे आयोजनों से छात्रों का मानसिक तनाव कम होता है, स्वास्थ्य बेहतर होता है और छिपी हुई प्रतिभाएं उभरकर सामने आती हैं।”
प्रशंसा और पुरस्कार का मिला प्रोत्साहन
डीन अकादमिक, डॉ. हिमांशु भूटानी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिए गए, जबकि विजेताओं को मेडल से सम्मानित किया गया।
छात्रों के बहुमुखी विकास पर जोर
आईटीएस एजुकेशन के उपाध्यक्ष सोहिल चड्ढ़ा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास के लिए ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करना है।”