-जवाबी कार्रवाई में लगी दोनों बदमाशों के पैर में गोली
-31 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, तीन सैट ईयरबर्ड बरामद, पहले भी दे चुके है चोरी की घटनाओं को अंजाम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शनिवार को थाना सूरजपुर पुलिस मोजरबीयर गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी तेज गति से आती एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल स्पलेंडर पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे थे। टीम ने मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा दिया। लेकिन उन्होनें पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी और वहां से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लग गयी, जिस वजह से दोनों घायल हो गए।
दो अवैध तमंचा के साथ अन्य चीज़े भी बरामद
घायल बदमाशों की पहचान तपन मांझी व सपन मांझी के रूप में हुई है। पता चला है कि बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस एवं 2 खोखा कारतूस, चोरी/लूटे गये 31 मोबाइल फोन, तीन लैपटॉप, तीन सैट ईयरबर्ड व संदिग्ध मोटरसाइकिल स्पलेंडर बरामद हुए है।
पहले भी दे चुके है चोरी की घटनाओं को अंजाम
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होनें थाना सूरजपुर क्षेत्र में मोबाइल लूट व चोरी की 04 घटनाओं को अंजाम दिया था। चोरों से बरामद मोटरसाइकिल की जाँच की जा रही है। घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जो चोरी एवं लूट के मोबाइल फोन में ओ.टी.पी. जनरेट कर पीड़ित का पैसा भी ट्रांसफर कर लेते है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।