द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन द्वारा जेएस आदर्श विद्यालय, बिरौंडी में विजय सिंह पथिक प्रतिभा विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों पर नगरीय क्षेत्र के वंचित परिवार के बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करने कार्य किया जा रहा है I ग्रेटर नोएडा में ऐसे 10 केंद्र प्रारम्भ करने की योजना है I कार्यक्रम में वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन के केंद्रीय मंत्री राजेश दत्ता, जिला महामंत्री शिव नरेश पांडे, पूर्वी संभाग संयोजक भरत जी, जिला महिला संयोजिका संगीता वर्मा, जिला मंत्री डॉ नीरज कौशिक, किसलय, राजेश बिहारी, प्रो विवेक कुमार, डॉ दिव्या अग्रवाल, नीरज जिंदल सहित अन्‍य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर राजेश दत्ता ने बताया कि अभी देश के 18 राज्यों में ऐसे 1500 प्रतिभा विकास केंद्र चल रहे हैं और इस वर्ष 1000 नए केंद्र खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि प्रतिभा विकास केंद्र में आने वाले विद्यार्थियों में अप्रत्याशित परिवर्तन अनुभव किए जाते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से ज्ञानचंद बोहरे, संतराम मावी, सतीश मावी, सतपाल मावी, प्रधानाचार्य रकम सिंह, जितेंद्र मावी आदि उपस्थित रहे।