द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ननुआ का राजपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली आपूर्ति में लापरवाही को लेकर नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले 10 दिनों से बिजली नहीं मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने सिग्मा-4 स्थित एनपीसीएल के कार्यालय के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की।

क्या है मामला?
ग्रामीणों के अनुसार 15 जून को गांव में लगे दोनों ट्रांसफार्मर जक गए थे।  जिससे गांव पूरी तरह से अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीण लगातार एनपीसीएल के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीण ने बताया कि बार-बार गुहार लगाने के बावजूद एनपीसीएल की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मजबूरी में गांववालों को किसान एकता संघ के बैनर तले प्रदर्शन करना पड़ा।

बकाया बिल पर विवाद
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनपीसीएल बकाया बिल का हवाला देकर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं कर रही है, जबकि कई किसानों का कहना है कि उनका कोई बकाया नहीं है, फिर भी उन्हें बिजली नहीं मिल रही। यह किसानों के साथ अन्याय है।

नेतृत्व और प्रदर्शन
इस प्रदर्शन का नेतृत्व किसान एकता संघ के प्रदेश महासचिव एडवोकेट सतीश कनारसी ने किया। उन्होंने कहा कि यह केवल बिजली की समस्या नहीं, बल्कि किसानों के अधिकारों पर हमला है। ग्रामीणों ने “एनपीसीएल हाय-हाय” और “बिजली दो, इंसाफ दो” जैसे नारों से माहौल गरमा दिया।

प्रशासन की भूमिका और समाधान का आश्वासन
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अधिकारियों की मध्यस्थता में एनपीसीएल प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई। बैठक में सहमति बनी कि अगले चार घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।