-गलियों के साथ ही लोगों के घरों में भी पहुंच रहा गंदा पानी
-लोगों को सता रहा है डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारी फैलने का खतरा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्योहारों पर सफाई के दावे हवा होते दिखाई दे रहे हैं। तुगलपुर गांव की गलियों में जगह-जगह सीवर का पानी ओवर फ्लो होने व सफाई न होने के कारण ग्रामीणों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोग सीवर के गंदे पानी के बीच से ही जाने को विवश हैं। गंदे पानी की बदबू के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसे में लोगों को बीमारी फैलने का खतरा सताने लगा है।

नहीं हो रही सुनवाई
तुगलपुर गांव में नर्क जैसी स्थिति पिछले लंबे समय से बनी हुई है। कुछ गलियां तो ऐसी हैं जहां पर नियमित रूप से गंदा पानी भरा हुआ है। गांव के लोग शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। ग्रामीण मोनू गुर्जर व अन्य का कहना है कि सफाई कराने के लिए यहां के सुपरवाइजर को लोग कई बार फोन कर चुके हैं, उनके द्वारा न तो फोन उठाया जाता है और न ही सफाई कराई जाती है। त्योहारी सीजन में सफाई न होने के कारण ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
