-गांव के पास फेंका जाता है विभिन्‍न स्‍थानों का मलवा
-गांव की तरफ हवा का रुख होने से परेशान हो रहे ग्रामीण

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: धूंए के कारण जुनपत गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। यह धूंआ गांव के पास खाली पड़े प्‍लाट में फेंके गए मलवे में लगाई गई आग के कारण निकल रहा है। सूचना के बाद फायर विभाग ने आग को बुझाया था लेकिन मलवे के अंदर आग सुलग रही है। धूंए के कारण लोगों को सास लेने में भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों को आग को पूरी तरह से बुझाने की मांग की है।

किसने लगाई आग
गांव के पास फेके जाने वाले मलवे में एक दिन पूर्व किसी ने आग लगा दी थी। आग तो बुझ गई लेकिन धूंआ निकल रहा है। आग लगाने का पता नहीं चल सका है। ग्रामीण मोहित भाटी का कहना है कि पूरा धूंआ गांव की तरफ ही आ रहा है। इस कारण पिछले लगभग 24 घंटे से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दम घोटू धूंए के कारण लोगों के बीमार होने का खतरा है।