-ग्रामीणों ने कहा कि नियमित नहीं उठाया जा रहा कूड़ा
-दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर के साथ ही गांवों में भी नियमित सफाई का दावा किया जाता है लेकिन सैनी,सुनपुरा, खेड़ी व अन्‍य गांव में सफाई की स्थित‍ि बहुत खराब है। नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठने के कारण जगह-जगह कूड़े का ढ़ेर लग रहा है। लोगों ने सफाई के दावों को झूठा बताया है। लोगों का कहना है कि बदबू के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणों की मांग है कि लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

बीमारी फैलने का खतरा
लोगों ने विभिन्न सेक्टरों और कॉलोनियों में साफ-सफाई को लेकर प्राधिकरण के दावों को केवल कागज़ी बताया है। ज़मीनी स्तर पर कचरे का ढेर, नालियों की सफाई में लापरवाही, और नियमित कचरा संग्रहण न होने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। संक्रमक रोग फैलने का खतरा है। स्थानीय निवासी प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं कि केवल सोशल मीडिया और रिपोर्टों में सफाई दिखाना गुमराह करने का तरीका है। लोगों की मांग है कि प्राधिकरण के वरिष्‍ठ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति को परखें और कार्यवाई करें।