द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ग्रामीणों की छोटी-छोटी मांग को भी पूरा नहीं करा पा रहे हैं। अच्‍छेजा गांव के लोग पिछले लंबे समय से प्राधिकरण अधिकारियों से शमशान घाट पर टीन शेड लगवाने की मांग कर रहे हैं अधिकारियों के द्वारा मांग को अनसुना किया जा रहा है। मांग पूरी न होने से प्राधिकरण अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों में नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से की जाएगी।

कई बार लिख चुके हैं पत्र
ग्रामीण राम लखन नागर का कहना है कि शमशान घाट पर लगी टीन पूरी तरह से टूट चुकी है। इस कारण बारिश के मौसम में शवदाह के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। शमशान घाट पर पिछले लंबे समय से सफाई भी नहीं हुई है। टीन शेड लगवाने व सफाई कराने के लिए प्राधिकरण अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, बावजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।