कुछ लोगों ने विधायक से मिलकर गांव का नाम भरतपुर करने कि की थी मांग
-ग्रामीणों ने कहा सिर्फ नाम बदलने से नहीं होता विकास
द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: सादुल्लापुर गांव की गिनती ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गांव में होती है। गांव का नाम इतिहास के पन्नों में भी दर्ज है। गांव के कुछ लोगों ने गांव का नाम बदलकर भरतपुर करने की मांग विधायक तेजपाल नगर से की थी। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त हो गई। रविवार को गांव में हुई पंचायत में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने इस मांग पर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने कहा नाम बदलने से विकास नहीं होता है। किसी भी कीमत पर गांव का नाम नाम बदलने नहीं दिया जाएगा।
Greater Noida: सादुल्लापुर गांव का नाम बदलने की मांग पर भड़के ग्रामीण। गांव में हुई पंचायत में बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने दर्ज कराया विरोध @OfficialGNIDA @GreaterNoidaW @BJP4UP pic.twitter.com/2dfDdjR5D6
— The News गली (@The_News_Gali) September 7, 2025
गांव में विकास कराने की मांग
पंचायत में ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य करने की मांग की। ग्रामीण दीपक नागर ने कहा कि नाम बदलने से गाँव की तक़दीर नहीं बदल सकती। जर्जर सड़क, रेलवे ओवर ब्रिज, गाँव में आए दिन जाम की समस्या बनी हुई हैं । गाँव की आबादी को देखते हुए गाँव में हॉस्पिटल, स्टेडियम, स्कूल जैसी योजना देनी चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग ख़ुश रहे। जगदीश नागर ने कहा है अगर नाम चेंज कर दिया तो बड़ा आंदोलन होगा। पंचायत के अध्यक्ष बाबा परमाल ने कहा गांव का नाम बदलने की मांग का कड़ा विरोध है। प्रधान रणसिंह ने कहा सभी ग्रामवासी इसका विरोध करते हैं। गाँव के नाम चेंज करने से गाँव का भला नहीं होगा। पंचायत में पवन पहलवान, जितेन्द्र पहलवान, संजू पहलवान, सचिन नागर, महि प्रधान, भिकारी नागर , बिजेंद्र बीडीसी, निर्जन नागर, रणजीत मास्टर, सरजीत नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

