द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंपनी में निदेशक बनाकर लाखों रूपये का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो लोगों ने अपने झांसे में लेकर उसे अपनी कंपनी में शामिल रखा तथा उसके साथ धोखाधड़ी कर एक करोड़ 76 लाख 721 रूपये हड़़प लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जून 2022 से हुई थी शुरूआत
थाना बिसरख के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को अभिषेक पांडे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि 30 जून वर्ष 2022 को उनकी मुलाकात अश्वनी राठौर तथा सर्वेश शर्मा के साथ हुई। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने उनसे कहा कि उन्होंने एक स्टार्टअप शुरू किया है। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने उसे अपने यहां डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया, तथा एक निश्चित सालाना धनराशि देने का आश्वासन दिया। पीड़ित के अनुसार उसने आर्थिक परामर्श एवं बैंकिंग क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 13 वर्ष कार्य किया है। इस बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने उसे अपनी कंपनी में शामिल किया तथा उसके कनेक्शन का फायदा उठाकर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से अनुबंध किया गया।
अनुबंध होने के बाद व्यवहार में आया बदलाव
पीड़ित के अनुसार अनुबंध होने के बाद आरोपियों को व्यवहार में बदलाव आ गया। जब उसने कहा कि आप अपनी कंपनी में निदेशक होने का मेरा प्रमाण पत्र दे दो इन लोगों ने आना-कानी करनी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी करके उसके मेहनताना के एक करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपए हड़प लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
