-अध्‍यक्ष पद के दो अन्‍य प्रत्‍याशियों को मिली करारी हार
-चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर स्‍वर्ण नगरी में हुए आरडब्‍ल्‍यूए के चुनाव में मतदाताओं ने अपने मतदान से बता दिया कि वोट सिर्फ विकास कार्यों को ही दिया जाएगा। सेक्‍टर में चुनाव एकतरफा हुआ। मतदाताओं ने एक ही पैनल के प्रत्‍याशियों को भारी मतों से जीत दिलाई। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के साथ ही जीत दर्ज करने वालों के चेहरे पर खुशी व्‍याप्‍त हो गई। लोगों ने माला पहनाकर जीते हुए प्रत्‍याशियों को बधाई दी। सेक्‍टर में 540 मतदाताओं मे से 404 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव समिति में प्रमोद एडवोकेट और रघुराज भाटी थे।

इन्‍हें मिली जीत
चुनाव में अध्‍यक्ष पद पर राजेश्‍वर भाटी ने एक तरफा जीत दर्ज की। जिसका प्रमुख कारण रहा कि हाल ही समाप्‍त हुए अपने कार्यकाल में उन्‍होंने सेक्‍टर में विभिन्‍न विकास कार्य कराए थे। चुनाव में उन्‍हें 242 वोट मिले। जबकि अध्‍यक्ष पद के दूसरे प्रत्‍याशी राजेश भाटी को 112 व सुनील भाटी 48 वोट ही मिले। उपाध्यक्ष पद पर चौधरी सुबोध कुमार को 240, सतीश कुमार अत्री को 115 और रविंद्र शंकर गुप्ता को 39 वोट मिले। चुनाव में महासचिव पद पर महेश गौतम 224, राजीव बैंसला को 130 और गजेंद्र सिंह मावी को 43 मिले। कोषाध्यक्ष पद पर पंकज गर्ग को 227, रवीश कुमार को 103 और अशोक कुमार शर्मा को 51 वोट मिले।