-750 परिवारों ने स्थाई रोजगार लेने की मांग की थी स्वीकार
-सपा जिलाध्‍यक्ष ने कहा पूर्व मुख्‍यमंत्री तक पहुंचाएंगे मामला

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण हुई थी, उनके परिवार में से किसी एक सदस्य को स्थाई नौकरी अथवा 5 लाख रुपए देने की घोषणा हुई थी। लगभग 750 परिवारों ने स्थाई रोजगार लेने की मांग स्वीकार की थी। लगभग 7 वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। मामले को लेकर हाल ही में क्षेत्र के युवाओं ने अपनी आवाज भी बुलंद की थी। शनिवार को एयरपोर्ट से प्रभावित युवाओं ने सपा जिलाध्‍यक्ष सुधीर भाटी से सपा कार्यालय पर मुलाकात की। युवाओं ने उनसे रोजगार प्रदान करने के लिए आवाज उठाने की मांग की।

यह मिला आश्‍वासन
युवाओं का कहना है कि अपने हक लेने की मांग करते हैं तो सिक्योरिटी गार्ड जैसे पदों पर नियुक्ति देकर युवाओं को छलने का काम किया जा रहा है। सुधीर भाटी ने युवाओं को हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही इस पूरे मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रख किसान परिवारों के युवाओं की मदद करने की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। कहा कि जनप्रतिनिधियों का भी क्षेत्र की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, वह जनता को गुमराह कर फर्जी उपलब्धियां के बखान करने में लगे हुए है। इस मौके पर सपा के पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र नागर, विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह रोही, अनूप तिवारी, प्रदीप रावत, राकेश बैसला सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।