-बंबावड़ गांव में लंबे समय से बनी हुई है समस्‍या
-ग्रामीणों ने स्‍थाई समाधान की उठाई मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यूपी, सीबीएससी व अन्‍य बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के हजारों छात्र भी परीक्षा दे रहे हैं। बंबावड़ गांव के मुख्‍य मार्ग पर पिछले लंबे समय से दो फीट तक पानी भरा रहता है। इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन बड़ी संख्‍या में छात्र परीक्षा देने के लिए जाते हैं। इस कारण छात्रों के कपड़े अक्‍सर खराब हो जाते हैं। कई बार पानी के बीच से जाने के दौरान लोगों के वाहन भी बंद हो जाते हैं। ग्रामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से समस्‍या का स्‍थाई समाधान कराने की मांग की है।

एक्‍सप्रेस वे बनने के बाद बढ़ी समस्‍या
ग्रामीणों का कहना है कि इस्‍टर्न पैरीफेरल बनने के बाद समस्‍या बढ़ी है। पैरीफेरल के नीचे अंडरपास पर पानी भरा रहता है। अंडरपास से होकर विभिन्‍न गांव के लोग प्रतिदिन गुजरते हैं। पानी निकासी की कोई व्‍यवस्‍था नहीं है। लोगों का कहना कि कई गांव के लोग लंबे समय से यह परेशानी झेल रहे हैं। अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से भी समस्‍या को हल कराने की मांग की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण अमित नागर का कहना है कि पास से गुजरने वाली नहर के कटने से पानी एकत्र हो जाता है। मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई है।