-इको विलेज वन में भी दूषित पानी से कई लोग हो चुके हैं बीमार
-दूसरी सोसायटी के लोगों में भी व्याप्त हुआ डर

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा: पंचशील हाईनिश सोसाइटी में पिछले दो दिनों से दूषित पानी की सप्लाई के कारण लगभग 25 से 30 परिवार संक्रमण, उल्टी, पेट दर्द आदि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। निवासियों ने बताया कि दूषित पानी पीने के कारण उल्टी, पेट दर्द और अन्य पेट संबंधी बीमारियों की शिकायतें बढ़ गई हैं। जिससे कई परिवारों को डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार कराना पड़ा है। एक दिन पूर्व इको विलेज एक में भी यही समस्या सामने आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोसायटी में पहुंचकर जांच के लिए पानी का नमूना संकलित किया है। लगातार लोगों के बीमार होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अन्य सोसायटी के लोगों में भी डर व्याप्त हो गया है

यह लोग हुए बीमार
टावर 12 निवासी जितेंद्र तिवारी (उम्र 65) कल रात यथार्थ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इसी क्रम में टावर 9 निवासी सुमित सिंह का पूरा परिवार दूषित पानी से बीमार है , अनुपम शुक्ला टावर 2, शेषनाथ यादव टावर 8 , वंदना सिंह टावर 9 , निरंजन टावर 11 जैसे क़रीब 25 -30 परिवार और उनके बच्चे पेट की समस्या से जूझ रहे है। बच्चों में उल्टी , दस्त की शिकायत है। लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर जब अथॉरिटी के कर्मचारी पानी के सैंपल लेने पहुंचे, तो पहले उन्हें एओए की ओर से सैंपल लेने से मना कर दिया गया और दावा किया गया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। हालांकि, सोसाइटी के कई निवासियों ने जब अथॉरिटी पर दबाव बनाया तब जाकर अथॉरिटी टीम सोसाइटी पहुँच कर सैंपल एकत्रित किया। जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। निवासियों की मांग है कि पानी की गुणवत्ता की उचित जांच कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि सोसाइटी के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके और उनके स्वास्थ्य को कोई और नुकसान न पहुंचे, अभी लोग बाहर से पानी ख़रीद कर पी रहे हैं।