-सेक्‍टरों में आए दिन पानी की पाइप फटने से लोग हो रहे हैं परेशान
-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बनाई है मुख्‍य पाइप लाइन बदलने की योजना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के पुराने सेक्‍टरों में आए दिन पानी आपूर्ति की मुख्‍य पाइन लाइन फटने का मामला सामने आ रहा है। इस कारण आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्‍ताह के अंदर 2 बार पानी की मुख्‍य पाइप लाइन फटने से अल्‍फा एक और अल्‍फा दो सेक्‍टर में लगभग बीस हजार लोगों को 40 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा था। समस्‍या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 9 सेक्‍टरों में पानी की मुख्‍य पाइप लाइन को बदलने की तैयारी की है। सीआई पाइप की जगह अब उच्च क्षमता की डीआई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए सर्वे का कार्य शुरू हो गया है।

इन सेक्‍टरों में बदली जाएगी लाइन
सेक्‍टरों में लगभग दो दशह पहले कास्ट आयरन (सीआई) पाइप लाइन बिछाई गई थी। इस बदलकर अब डक्टिट आयरन (डीआई) की पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। योजना के तहत पहले चरण में नौ सेक्टरों अल्फा -1, 2, बीटा -1, 2, गामा-1, 2 और डेल्टा -1,2 और 3 में पाइप लाइन बदली जाएगी। उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर इसकी तैयारी जोर शोर से शुरू कर दी गई है। मौजूदा नेटवर्क में और क्या सुधार हो सकता है, इसका अध्ययन करते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि डीआई पाइप पानी का अधिक प्रेशर को झेलने में सक्षम है साथ ही इसकी लाइफ कम से कम 50 साल होती है। वहीं सीआई पाइप की लाइफ लगभग 25 साल ही होती है। एक अनुमान के तहत एक सेक्टर में पाइप लाइन बिछाने में कम से कम चार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।