-दस करोड़ की लागत से तैयार हो रहे हैं 4 यूजीआर
-साल के अंत तक सभी यूजीआर बनकर हो जाएंगे तैयार

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर व सोसायटियों में लगातार बढ़ती आबादी को पानी की बेहतर सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी योजना तैयार की है। चार स्‍थानों पर लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से भूमिगत जलाशय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इनके बनने के बाद 20 से अधिक सेक्टरों व सोसाइटियों में भूजल और गंगाजल मिश्रित पानी की भरपूर आपूर्ति हो सकेगी। जलाशय टेकजोन फोर, सेक्टर दो, सेक्टर तीन और ईटा टू में बन रहे हैं।

यहां सुधरेगी पानी की व्‍यवस्‍था
सेक्टर टेकजोन – 4 के जलाशय की क्षमता 10 हजार केएलडी, सेक्टर-2 में 6 हजार केएलडी और सेक्टर-3 में 3 हजार केएलडी क्षमता के यूजीआर बनाए जा रहे हैं। टेकजोन फोर के यूजीआर से आसपास की 19 सोसाइटियों और संस्थानों में जलापूर्ति हो सकेगी, जिनमें हिमालया प्राइड, चेरी काउंटी, फ्यूजन होम्स, ग्रीन आर्क, जेएम फ्लोरेंस, स्प्रिंग मीडोज, समृद्धि, मेफेयर, ला रेजिडेंशिया, हवेलिया, एनएक्स वन, गौर सौंदर्यम, निराला एस्टेट, ऐस एस्पायर, लेजर पार्क, रॉयल नेस्ट, गैलेक्सी वेगा, पंचतत्व और आम्रपाली लेजर पार्क आदि शामिल हैं। सेक्टर 2 के यूजीआर से सेक्टर-2 के ही ब्लॉक ए, बी, सी, डी, ई और एफ तथा इरोज संपूर्णनम और निराला आदि सोसाइटियों को पानी आपूर्ति होगी। वहीं सेक्टर-3 के यूजीआर से जनता फ्लैट और सेक्टर-3 के ए, बी, सी और डी ब्लॉक में जलापूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त एक अन्य यूजीआर सेक्टर ईटा टू में 1500 केएलडी क्षमता का बनाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि जल विभाग को यूजीआर के निर्माण का कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सेक्टरों व सोसाइटियों में वाटर सप्लाई को और बेहतर बनाया जा सके।