-दूषित पानी पीने से बीमार हुए थे लोग
-जांच में सोसायटी प्रबंधन की घोर लापरवाही आई सामने

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सोसायटियों में दूषित पानी पीने से लगभग 200 लोगों के बीमार होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की आंख खुली है। कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने इकोविलेज-1 पर पांच लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। साथ ही पंचशील हाइनिश व अरिहंत आर्डेन सोसायटी को नोटिस जारी किया है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है इन दोनों सोसायटी पर भी जल्‍द जुर्माना लगाया जाएगा।

अभी भी बीमार हैं लोग
ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में दूषित पानी की सप्‍लाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में भी कई सोसायटी में दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए थे। प्राधिकरण ने जुर्माना लगाया था। पिछले चार दिनों से इकोविलेज-1, पंचशील हाइनिश व अरिहंत आर्डेन सोसायटी में भी दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। इन तीनों सोसायटी के साथ ही अन्‍य सोसायटी के लोगों में भी डर व्‍याप्‍त हो गया है। लोगों का कहना है कि लोगों से मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी सुविधाओं पर ध्‍यान नहीं दिया जाता है।