द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: थाना बादलपुर क्षेत्र से 14 वर्षीय छात्रा लापता हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस छात्रा को सकुशल बरामद करने की कोशिश कर रही है।

मां की डांट से नाराज हुई छात्रा
पुलिस ने बताया कि बीती रात को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को उसकी पत्नी ने पढ़ने को लेकर डांट दिया था। इस बात से वह नाराज हो गई, तथा वह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अभिभावक इन बातों का रखें ध्यान
– पढ़ाई करने के लिए बच्चों पर ज्यादा दबाव न बनाएं
– पढ़ने की बात बच्चों को शालीनता से समझाएं
– बच्चों से समय-समय पर बात करते रहे, ज्यादा गैप कई बार खतरनाक परिणाम लेकर आता है