-पिटाई से बच्चे के शरीर में कई जगह आई चोट
-आरोपित के खिलाफ पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाला एक युवक हैवान बनकर बच्चे के ऊपर हमला कर दिया। बच्चे का कसूर बन इतना था कि उसने युवक के साथ खेलने से मना कर दिया था। पिटाई करने के साथ ही युवक ने बच्चे का गला भी दबा दिया। पिटाई से बच्चे के सिर, गाल व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। पीडि़त परिजन के द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह था मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम सोसायटी में बने बैडमिंटन कोर्ट में कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां पर सोसायटी में रहने वाला अंकुर त्यागी भी आ गया। अंकुर ने 13 वर्ष के बच्चे कार्तिकेय से बैडमिंटन खेलने के लिए कहा। कार्तिकेय ने खेलने से मना कर दिया। इस बात पर अंकुर को गुस्सा आ गया। अंकुर ने अपने बैडमिंटन से कार्तिकेय की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से कार्तिकेय के सिर और गाल में चोट आई। हाथों से गले को दबाने का निशान भी दिख रहा है। घटना के बाद सोसायटी के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

