
-जेब में रखे मोबाइल फोन में बम फटने की तरह हुआ धमाका
-पीडि़त ने कहा हो सकती थी बड़ी घटना जा सकती थी जान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: 24 घंटे मोबाइल फोन से चिपके रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। एक व्यक्ति के जेब में रखा हुआ मोबाइल फोन उस दौरान फट गया जब वह अपनी कार में बैठे थे। इस कारण पीडि़त गंभीर रूप से घायल हो गया। मोबाइल फोन फटने से कार में आग लग सकती थी और बड़ी घटना हो सकती थी। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनका कहना है कि घटना के बाद से अब मोबाइल फोन पर बात करते हुए भी डर लग रहा है।
ऐसा लगा फट गया बम
सेक्टर अल्फा एक में रिषी कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वक एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में काम समाप्त कर वह घर आने के लिए कार में बैठे थे। मोबाइल फोन उन्होंने अपने पैंट की जेब में ही रखा हुआ था। जैसे ही वह कार स्टार्ट करने वाले थे मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। एक पल के लिए उन्हें समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ। पैंट व अंडरवियर जल गई। जांघ में घाव हो गया, शोर मचाने पर गार्ड व अन्य लोग आए और अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़त का कहना है कि उनके पास लगभग तीन साल पुराना वीवो कंपनी का मोबाइल फोन था। उनका कहना है कि कार में भी आग लग सकती थी। अब उन्हें फोन पर बात करते हुए भी डर लगता है।