द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती कुंज इलाके में रविवार को घरेलू कलह ने भयावह रूप ले लिया। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पहले पत्नी की जान चली गई, इसके बाद पति ने भी फंदा लगाकर जान दे दी। दोहरी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार, एटा जिले के सकरौली गांव निवासी अनिल (35) अपनी पत्नी अनीता (32) के साथ बीते एक माह से सरस्वती कुंज में किराये के मकान में रह रहा था। अनिल एक सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था, जबकि अनीता घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। दोनों अलग-अलग स्थानों पर काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।

देर रात हुआ दोनों के बीच में विवाद
रविवार को किसी बात को लेकर दंपती के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान मारपीट हुई, जिसमें अनीता की मौत हो गई। घटना के बाद अनिल ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाकर जांच कराई गई। कमरे से साक्ष्य एकत्र किए गए। इसके बाद दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घरेलू विवाद की बात आई सामने
कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।