-चुनाव जीतने के लिए बनने लगी रणनीति
-सेक्‍टर अल्‍फा दो, स्‍वर्ण नगरी व सेक्‍टर पी-3 में होगा चुनाव

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के प्रमुख तीन सेक्‍टरों में रहने वाले बीस हजार से अधिक लोगों में सरगर्मी बढ़ गई है। जिसका प्रमुख कारण है कि तीन सेक्‍टरों अल्‍फा दो, स्‍वर्ण नगरी व सेक्‍टर पी-3 में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव चुनाव कराने की घोषणा हो गई है। ऐसे में जो लोग पिछले लंबे समय से सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव होने का इंतजार कर रहे थे उन्‍होंने चुनाव लड़ने व जीतने के लिए चक्रव्‍यूह रचना शुरू कर दिया है। अभी से लोगों के बीच पहुंचकर हाथ जोड़ना शुरू कर दिया है। ऐसे में तीनों सेक्‍टरों में रोमांचक चुनाव देखने को मिलेगा।

शुरू हुई तैयारी
अल्‍फा दो सेक्‍टर में आरडब्‍ल्‍यूए चुनाव का मामला न्‍यायालय में चल रहा था। आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष संजय कसाना ने सेक्‍टर के लोगों को बताया है कि कोर्ट केस अब समाप्‍त हो चुका है। चुनाव कराने के लिए उन्‍होंने 7 सितंबर को आम सभा की बैठक बुलाई है। जिसके बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। सेक्‍टर स्‍वर्ण नगरी में चुनाव कराने के लिए प्रमोद, रघुराज भाटी, एनपी सिंह, गौरी प्रसाद शर्मा व अनिल आर्य के नेतृत्‍व में टीम का गठन कर दिया गया है। कमेटी ने बताया कि सेक्‍टर में 4 सितंबर तक वोट बनाने का कार्य होगा। जिसके बाद चुनाव तिथि की घोषणा होगी। सेक्‍टर पी-3 में बैठक के बाद चुनाव के विस्‍तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। सेक्‍टर में 21 सितंबर को आरडब्‍यूए का चुनाव होगा।