द न्यूज गली, नोएडा : थाना सूरजपुर पुलिस ने जमानत प्रक्रिया में फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर अपने पुत्र को राहत दिलाने का प्रयास करने वाली महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्ता समीना पत्नी जुबैर, निवासी बिशनपुरा, सेक्टर-58, नोएडा को सोमवार को सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा से दबोच लिया।
लेखपाल और दरोगा की नकली मोहर
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्ता के पुत्र रहीस पुत्र जुबैर के खिलाफ वर्ष 2022 में थाना सेक्टर-58 पर पंजीकृत है। बेटे की जमानत करवाने के प्रयास में समीना ने फर्जी आधार कार्ड, भूमि खतौनी और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए। ये दस्तावेज़ कथित रूप से जगदीश पुत्र स्व. पूरन सिंह और राजवीर पुत्र स्व. पूरन सिंह, निवासी दरियापुर, बुलंदशहर के नाम से बनाए गए थे। खास बात यह कि दस्तावेजों पर स्थानीय लेखपाल और दरोगा की नकली मोहरें भी अंकित थीं।
पुलिस जांच में सामने आया कि इन कूटरचित दस्तावेज़ों को अदालत में जमानत के लिए प्रस्तुत किया गया था। मामले में थाना सूरजपुर पर पूर्व में ही मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें समीना वांछित चल रही थी।
