द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-79 स्थित अर्बन हिलस्टोन सोसायटी में रहने वाली एक गृहणी के साथ बाल मॉडलिंग के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता तबिन्दा इमाम ने मॉडलिंग में रुचि के चलते एक ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए संपर्क साधा, लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें 32 लाख रुपये की चपत लग गई।

19 अगस्त को देखा विज्ञापन
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने 19 अगस्त को बच्चों की मॉडलिंग से जुड़ा एक विज्ञापन देखा। उसमें दिए गए लिंक के जरिए वह टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ीं। ठगों ने उन्हें बच्चों के कपड़ों के ब्रांड प्रमोशन के लिए किड्स मॉडलिंग में निवेश कर मुनाफा कमाने की योजना बताई।

तीन चरणों में हुई ठगी
इस योजना के तहत तीन चरणों में निवेश की शर्त रखी गई। पीड़िता ने एक फर्जी वेबसाइट पर पंजीकरण कर पहले चरण में 17 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उन्होंने मुनाफे समेत रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने प्रक्रिया अधूरी बताकर और पैसे जमा करने को कहा।

विश्वास में आकर पीड़िता ने गोल्ड लोन लेकर 12 लाख रुपये और जमा कर दिए। इसके बाद भी जब पैसा नहीं मिला और ठग बहाने बनाने लगे, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।

पीड़िता ने मामले की शिकायत पहले एनसीआरपी पोर्टल पर की, फिर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है।