द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दहेज के लिए महिला के उत्पीड़न का मामला सामना आया है। मामले में पीड़ित व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर 22 में रहते हैं पीड़ित
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बीती रात को विनोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 22 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी बंदना की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ सागर निवासी खानपुर के साथ की थी। पीड़ित के अनुसार शादी के समय से उसकी बेटी के ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में उसके पति सागर, ससुर रमेश, सास पूनम, ननद नंदिनी, कशिश, चचिया ससुर नरेश तथा चचिया ससुर सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
