-महागुन मॉडर्न सोसायटी में मांगों के समर्थन में लोगों ने की भूख हड़ताल
-7 साल से चुनाव न होने के कारण नाराज हैं सोसायटी के लोग
द न्यूज गली, नोएडा: महागुण मॉडर्न सोसायटी में पिछले लगभग 7 साल से चुनाव न होने के कारण सोसायटी के लोगों ने मोर्चा खोला हुआ है। हर वर्ष सभी पदों पर चुनाव कराने की मांग के समर्थन में सोसायटी के लोग पिछले तीन सप्ताह से हर रविवार को भूख हड़ताल कर रहे हैं। इस रविवार को भूख हड़ताल का मोर्चा सोसायटी की महिलाओं ने संभाला। हड़ताल में 300 से अधिक लोग शामिल हुए। लोगों ने एओए पर तमाम आरोप लगाए। भूख हड़ताल के दौरान एक एक सीनियर सिटीजन की तबीयत खराब हो गई। लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
एओए पर आरोप
AOA का चुनाव 7 साल से न होने के कारण सोसायटी के निवासी नाराज हैं। निवासियों ने बताया कि AOA पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है और CAM के पैसों का दुरुपयोग करते हैं। क्लब हाउस में एसी बंद पड़ा है, दीवारों से टाइलें गिर रही हैं। जिम की मशीनें खराब पड़ी है, ग्रीन बेल्ट में हरियाली खत्म हो चुकी है, गार्डन में बच्चों के खेलने के सभी उपकरण खराब पड़े हैं, 4000 टीडीएस का पानी मिल रहा है, लोगों के साथ बदतमीजी की जाती है और बिल्डर से ifms से मिलने वाले करोड़ों रुपए को रंगाई पुताई के नाम पर खर्च कर दिया जाता है और इसका कोई हिसाब भी नहीं दिया जाता है।
इन समस्याओं से निजात पाने हेतु निवासी हर रविवार भूख हड़ताल का आयोजन करते है। रविवार को हड़ताल के दौरान राजेश सूद नाम के एक बुजुर्ग की तबियत खराब हो गई।

