-भीषण गर्मी में लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना
-प्रदर्शन के कारण सड़क पर लगा लंबा जाम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समसपुर व आस-पास गांव में पिछले कई घंटे से बिजली नहीं आ रही है। बिजली न आने के कारण पानी की समस्या भी हो रही है। बिजली व पानी न आने से भीषण गर्मी में लोग परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हो पा रही है। इस कारण नाराज महिलाओं ने मुख्य मार्ग को बंद कर दिया। प्रदर्शन के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने पर सोमवार को समरपुर गांव की महिलाएं सड़क पर उतर आई। महिलाओं ने दनकौर-सिकंदराबाद मुख्य मार्ग पर लकड़ी के टुकड़े रखकर रास्ता बंद कर दिया। कुछ ही देर में मार्ग पर लंबा जाम लग गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझाया। आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी। जिसके बाद महिलाओं ने रास्ता खोल दिया।

