-सामाजिक कार्यों के लिए कम्यूनिटी सेंटर निशुल्क कराने की चल रही थी मांग
-महत्वपूर्ण मुद्दे पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिला महिला प्रतिनिधि मंडल
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के विभिन्न सेक्टरों में बने कम्यूनिटी सेंटर सामाजिक कार्यों के लिए निशुल्क देने की मांग महिला शक्ति उत्थान मंडल के द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही है। महिलाओं के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के बाद शुक्रवार को संगठन की महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से मुलाकात की। महिलाओं ने अपनी मांग को सीईओ के सामने रखा। महिलाओं ने बताया कि सीईओ ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना। आश्वासन दिया है कि इस मांग को अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा और पूरा कराया जाएगा।
35 हजार है शुल्क
सामुदायिक केंद्र का शुल्क 35 हजार रुपए है। सामाजिक संगठनों के द्वारा समय-समय पर निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह ,ब्लड डोनेशन कैंप ,महिलाओं और बच्चों के लिए जागरूकता अभियान ,निशुल्क मेडिकल कैंप आदि आयोजन होते हैं। सामाजिक कार्य के लिए 35 हजार रुपए का भारी भरकम शुल्क देना मुश्किल होता है। महिलाओं के द्वारा प्राधिकरण अधिकारियों से लंबे समय से मांग की जा रही थी सामाजिक कार्यों के लिए यह निशुल्क दिया जाए। बोर्ड बैठक में यदि मांग पूरी हो जाती है तो इसका फायदा सभी सामाजिक संगठनों को होगा। सीईओ से मुलाकात करने वालों में रूपा गुप्ता, पूनम यादव , विनीता सिंह , प्रतिभा झा , और अंजू पुंडीर मौजूद थे।
