-गृहलक्ष्मी सोसाइटी में नहीं हो रहा था कूड़े का उचित प्रबंधन
-स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सोसायटी पर लगाया 48 हजार का जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सोसायटी में शिक्षित तबका रहता है, नियम का पालन कराने के लिए मैनेजर भी होता है। ऐसे में उम्‍मीद की जाती है कि सभी व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त होंगी, लेकिन अमूमन कई सोसायटी में ऐसा नही होता है। कुछ ऐसी ही स्थिति गृहलक्ष्मी सोसाइटी सोसायटी में भी थी। जहां पर कूड़े का उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है। जांच में लापरवाही मिलने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सोसायटी प्रबंधन पर जुर्माना लगाया है।

48,800 का जुर्माना
कूड़े का उचित प्रबंधन न करने वाली सोसायटियों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग कार्रवाई कर रहा है। जांच के लिए विभाग की टीम स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह के नेतृत्‍व में सोमवार को सेक्टर पाई-2 स्थित गृहलक्ष्मी सोसाइटी में पहुंची। जांच में मिला कि सोसायटी में कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा था। कार्रवाई करते हुए 48,800 का जुर्माना लगाया है। नियम के तहत कूड़े को प्रोसेस न करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। जुर्माने की रकम तीन कार्य दिवस में जमा करने के निर्देश दिए गए।