द न्यूज गली, नोएडा: थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर 129 में निर्माणाधीन साइट पर काम करते समय एक व्यक्ति 30 जनवरी की शाम को ऊंचाई से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर कल उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हापुड़ का रहने वाला था शावी
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शावी पुत्र साबिर उम्र 26 वर्ष निवासी बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ सेक्टर 129 स्थित एक निर्माणाधीन सोसाइटी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि वह काम करते समय ऊंचाई से नीचे गिर गए। गंभीर हालत में उपचार के लिए उन्हे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सोमेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस बाबत अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।