द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में थ्री डी प्रिंटिंग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दिल्‍ली-एनसीआर के विभिन्‍न संस्‍थानों के 40 से अधिक शिक्षकों के साथ ही पीजी के छात्रों ने भी हिस्‍सा लिया। कार्यक्रम के माध्‍यम से आधुनिक दंत इमेजिंग की समझ को बढ़ाने के साथ ही छात्रों व चिकित्‍सकों को उन्‍नत सुविधाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्‍थान के ओरल मेडिसिन एवं रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्‍यक्ष डाक्‍टर सिद्धार्थ श्रीवास्‍तव ने कहा कि सीबीसीटी वर्कशॉप और हैंड्स ऑन प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को थ्री डी इमेज की बरीकियों, सटीक रिपोर्टिंग तकनीकों व क्‍लीनिकल निर्णय प्रक्रिया से परिचित कराना था। इस दौरान केस आधारित चर्चा, सॉफ्टवेयर डेमोंस्‍टेशन और लाइव इंटरप्रिटेशन के माध्‍यम से प्रशिक्षण दिया गया।