-पंजाब में हुई प्रतियोगिता में दर्ज की जीत
-गुजरात के अहमदाबाद शहर में आयोजित होगी प्रतियोगिता

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव निवासी पहलवान जोंटी भाटी ने एक बार फ‍िर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। प्रतियोगिता में उनके सामने एक भी पहलवान नहीं टिक सका। सभी पहलवानों को हरा कर उन्‍होंने जीत दर्ज की। जीत दर्ज करने पर उनका चयन सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद शहर में 11 से 14 दिसंबर तक होगा। प्रतियोगिता में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के पहलवान शामिल होंगे।

भारी अंतर से दर्ज की जीत
रंजीत पहलवान ने बताया कि 4 दिसंबर को पंजाब के कपूरथला रेलवे सेंटर में ट्रायल का आयोजन हुआ। 92 किलो भारवर्ग में जोंटी भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्‍होंने सेमीफाइनल में अनिल को 11- 2 से हराया और फाइनल में हरियाणा के अनुज को 10 – 0 से हराकर जीत दर्ज की। पूर्व की विभिन्‍न राष्‍ट्रीय व अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में भी जोंटी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर चतर सिंह, कोच रवि गुर्जर, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, बिजेंद्र भाटी, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, ब्रजेश भाटी, पवन भाटी सहित अन्‍य लोगों ने जोंटी को बधाई दी।