
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय स्तर पर हुई कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के दो पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रंजीत पहलवान ने बताया कि ऑल इंडिया सीनियर फेडरेशन कप का आयोजन पंजाब के जालंधर के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में हुआ। जिसमें गांव जुनेदपुर गौतमबुद्ध नगर के पहलवान अभिषेक नागर ने 97 किलो भार वर्ग व सचिन भाटी मसौता ने 65 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ से ऑल इंडिया सीनियर फेडरेशन कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
विरोधी को दी पटकनी
प्रतियोगिता में अभिषेक नागर ने प्री क्वार्टर फाइनल में 10 – 0 से उत्तराखंड के अंकुश को हराया और क्वॉटर फाइनल में गुजरात के मनीष खैर को 8- 6 से हराया। सेमीफाइनल में हरियाणा के साहिल जागलान से 10 – 4 से हार का सामना करना पड़ा ओर ब्रॉन्ज मेडल जीता। सचिन भाटी ने प्री क्वार्टर फाइनल में केरल के अखिल को 11-2 से हराया और क्वॉटर फाइनल में गुजरात के अमन को 7-2 से हराया। सेमीफाइनल में हरियाणा के सुजीत कलकल से हार का सामना करना पड़ा ओर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस मौके पर चतर सिंह, योगी भाटी, वनीष प्रधान, जितेंद्र भाटी, परीक्षित नागर, ब्लॉक प्रमुख ईश्वर पहलवान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंद्र भाटी, राजेश भाटी, बिजेंद्र भाटी, रवि गुर्जर, सत्तन याद,व चमन कसाना, जयवीर नागर, अमित भाटी, बोबू पहलवान, पवन भाटी आदि ने दोनों पहलवानों के बधाई दी।