द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गुरु रणजीत पहलवान कुश्ती अखाड़े पर चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों का चयन उत्तर प्रदेश राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक वाराणसी में होगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में 45 किग्रा वर्ग में वंश, 48 किग्रा में रोहन, 51 किग्रा भार वर्ग में अभय भाटी, 55 किग्रा भार वर्ग में हर्ष नागर, 60 किग्रा भार वर्ग में वंश नागर, 65 किलो भार वर्ग में लकी यादव, 71 किग्रा भार वर्ग में कृष्ण यादव, 80 किग्रा में विशाल नागर, 92 किग्रा में ऋषभ यादव तथा 110 किग्रा वर्ग में जय यादव शामिल हैं। ग्रीको-रोमन शैली में 71 किग्रा वर्ग में पीयूष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में 57 किग्रा में रिया नागर, 61 किग्रा में जानवी तथा 65 किग्रा में वंशिका नागर ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर गुरू चतर सिंह, गुरु रणजीत पहलवान, सत्तन यादव, रवि गुज्जर, रविंदर पहलवान,वनीस प्रधान, अमित भाटी, पवन भाटी,जितेंद्र भाटी, योगी भाटी तथा प्रक्षित नागर उपस्थित थे।