द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गुरु रंजीत अखाड़ा में पहलवानों का कुश्ती चयन 18 जनवरी को होगा। कोच रंजीत पहलवान ने बताया कि अंडर 17 पुरुष और महिला जिले की कुश्ती चयन का आयोजन 18 जनवरी दिन रविवार को गुरु रंजीत अखाड़ा जोनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 37 ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में जो पहलवान प्रथम स्थान पर आयेंगे उन सभी बच्चों का चयन उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए होगा। स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक बनियापुर वाराणसी में होगा।
यह है शर्त
रंजीत पहलवान ने बताया कि चयन में वही खिलाड़ी शामिल होंगे जिनकी जन्म तिथि 2009-2010 के बीच होगी। सभी पहलवानों के माता पिता के जन्म प्रमाण पत्र और पासपोर्ट उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के आदेश अनुसर अनिवर्या हैंl प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित वजन वर्ग निर्धारित हैं, फ्री स्टाइल (पुरुष): 45, 48, 51, 55, 60, 65, 71, 92, और 110 किलोग्राम। ग्रीको रोमन स्टाइल (पुरुष): 45, 48, 51, 55, 60 ,65, 71, 92, और 110 किलोग्राम महिला कुश्ती:40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69,और 73 किलोग्राम। रंजीत पहलवान ने बताया कि सभी स्टाइल के वजन सुबह 8 से 9 बजे तक होगा। प्रत्येक खिलाड़ी को वजन में 1 किलोग्राम की छूट दी जाएगी।
