द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण के साथ ही उत्तर प्रदेश को एक और बड़ी औद्योगिक उपलब्धि मिलने जा रही है। यमुना सिटी क्षेत्र में प्रस्तावित देश के छठे सेमीकंडक्टर प्लांट को जमीन आवंटन की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुँच गई है। एचसीएल और ताइवान की फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम वामासुंदरी को यह जमीन यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

सेक्टर-10 से बदली लोकेशन, लागत बढ़ी
प्राधिकरण के अनुसार, कंपनी को लगभग 48 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। प्रारंभिक प्रस्ताव सेक्टर-10 में था, लेकिन तकनीकी जटिलताओं के चलते अब जमीन को सेक्टर-28 में स्थानांतरित किया गया है। नई जगह में जमीन की कीमत बढ़ने से लगभग 75 करोड़ रुपये अतिरिक्त भार आया है।
राज्य सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहन देते हुए इस अतिरिक्त लागत का 75 प्रतिशत वहन करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी को स्टांप शुल्क पर 100 प्रतिशत छूट भी दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए उपलब्ध प्रोत्साहन इसके अतिरिक्त होंगे।

प्रधानमंत्री की प्राथमिक परियोजना
सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख औद्योगिक महत्वाकांक्षाओं में से एक माना जाता है। हाल ही में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री ने इस परियोजना को जल्द शुरू करने का संकेत भी दिया था। इसी निर्देश के मद्देनज़र YEIDA ने आवंटन प्रक्रिया को तेज कर दिया है और इस सप्ताह कंपनी को आधिकारिक आवंटन पत्र जारी किए जाने की संभावना है।

3700 करोड़ रुपये का निवेश, 2027 से उत्पादन का लक्ष्य
एचसीएल–फॉक्सकॉन का यह संयुक्त प्लांट लगभग 3700 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य है कि वर्ष 2027 तक उत्पादन प्रारंभ कर दिया जाए। प्रस्ताव के अनुसार संयंत्र में प्रतिदिन लगभग 20,000 वेफर्स तैयार होंगे, जिनका उपयोग सेमीकंडक्टर चिप्स के अलावा मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर तथा मॉनिटर डिस्प्ले उपकरणों में किया जाएगा।

जमीन की कीमत 292 करोड़ रुपये
प्राधिकरण ने बताया कि सेक्टर-28 स्थित जमीन की कीमत लगभग 292 करोड़ रुपये है, जबकि सेक्टर-10 में यही जमीन करीब 167 करोड़ रुपये की थी। कीमत बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परियोजना को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहयोग देने का आश्वासन दिया था, जिसे हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।