द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई। सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
बीए सेकंड ईयर की छात्रा
दनकौर के नोरंगपुर गांव निवासी मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक, अलका सोमवार शाम विश्वविद्यालय से पढ़ाई के बाद स्कूटी से घर लौट रही थी। जैसे ही वह एनआरआई सिटी के सामने पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार कार सवार ने लापरवाही से उसकी स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी।
अस्पताल में हुई मौत
हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अलका गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कार को कब्जे में लिया
कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि चालक घटना के बाद कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
