द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस से पूर्व गलगोटिया विश्वविद्यालय ने महीने भर चलने वाले योग कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरूवात रंगारंग कार्यक्रमों और योगाभ्यास की। आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों को दस तरह के कार्यक्रम करने का सुक्षाव दिया गया था। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 मई से कार्यक्रमों का आयोजन करने का प्रबंध किया है। कार्यक्रम 21 जून तक नियमित चलेगा। तीन सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों को चार भागों में बांटा गया है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा योग दिवस की निर्धारित थीम है -योगा फार वन अर्थ वन हेल्थ, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग।

मनेगा योग उत्‍सव
विश्वविद्यालय में योग की वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उपयोगिता को रेखांकित करते हुए प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन लयबद्ध योग प्रस्तुत किया गया। दूसरे दिन समकालीन योग शैलियों के प्रदर्शन के माध्यम से योग की विविधता दर्शाई जाएगी। तीसरे दिन विद्यार्थियों द्वारा फ्लैश मॉब और म्यूजिकल योग प्रस्तुत किया जाएगा, चौथे दिन सभी छात्र एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर आधारित सोशल मीडिया रील तैयार करेंगे। विश्वविद्यालय के सीईओ डाक्‍टर ध्रुव गलगोटिया ने तीन सप्ताह चलने वाले योग महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और बताया कि भारत की प्राचीन योग परंपरा को विश्व पटल पर और अधिक मजबूती से प्रस्तुत करना, युवाओं को योग के प्रति प्रेरित करना तथा एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य की अवधारणा को व्यवहार में लाना है।