-टीम के सदस्‍य जिले में लगातार चला रहे अभियान
-हेलमेट लगाने के लिए लोगों को कर रहे जागरूक

द न्‍यूज गली, नोएडा: दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्‍य लगाएं, यह जीवन को सुरक्षित बनाता है, जागरुकता का यह संदेश 7 एक्‍स वेलफेयर टीम के द्वारा पूरे जिले में चलाया जा रहा है। टीम के सदस्‍य विशेष रूप से जिले के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं। अभियान के तहत हेलमेट न लगाने से होने वाले नुकसान के बारे में वाहन चालकों को बताया जा रहा है। टीम के द्वारा यह अभियान पुलिस के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। अभियान से लोग जागरूक भी हो रहे हैं।

डीएम ने दिया है आदेश
दो पहिया वाहन चालकों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया है कि बिना हेलमेट लगाकर आने वालों को पेट्रोल न दिया जाए। आदेश के बावजूद कुछ चालक नियमों का उल्‍लंघन कर रहे हैं। इसे देखते हुए टीम के सदस्‍यों के द्वारा विशेष रूप से पेट्रोल पंप अभियान चलाया जा रहा है।