द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: दादरी रेलवे स्टेशन पर 19 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कानपुर का रहने वाला था युवक
दादरी जीआरपी चैकी के प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को आयुष कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी जनपद कानपुर नगर दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसा होने के दौरान आस-पास के लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।