– कासना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लुकसर गांव के बाहर की गई थी हत्या
– बदमाश के कब्जे से घटना में इस्तेमाल हथियार व बाइक बरामद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित लुकसर गांव के बाहर वाली सड़क पर विनय नागर की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाश सुंदर को पुलिस मुठभेड़ में रविवार रात गोली लगी है। सुंदर हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, उस पर पूर्व से कई केस दर्ज है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में सर्च आॅपरेशन चलाया हुआ है। जल्द ही फरार बदमाशों की भी धर पकड़ की जाएगी।
यह हुआ बरामद
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश सुंदर के पैर में गोली लगी है। उसके कब्जे से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हथियार, बाइक व कारतूस बरामद किया है। जांच के दौरान पता चला है कि पकड़ा गया बदमाश सुंदर पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
क्या बोले डीसीपी
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खां ने बताया कि स्वाट टीम को मुखबिर से सुंदर के संबंध में सूचना मिली थी। स्वाट टीम के अलावा कासना व ईकोटेक एक कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश पर शिकंजा कसा गया है। जल्द ही फरार आरोपितों को भी धर दबोचा जाएगा।
यह है मामला
कासना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लुकसर गांव के बाहर की तरफ जाने वाली सड़क पर शनिवार शाम विनय नागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों की धर पकड़ की मांग को लेकर रविवार सुबह ग्रामीणों ने कासना मार्ग पर जाम लगाया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का पर्दाफाश किया है।
Tags : #NoidaPolice #Encounter
