– यमुना प्राधिकरण जेवर क्षेत्र में जमीनों का कर रहा है अधिग्रहण

– प्राधिकरण से अधिक मुआवजा लेने के लिए किसान आसपास की जमीनों पर भी दिख रहे हैं अपना कब्जा

– सैटेलाइट रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण देगा मुआवजा

 

द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : तू डाल डाल मैं पात पात  जी हां सदियों पुरानी यह कहावत यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों और प्राधिकरण के बीच वर्तमान में चल रही है। जमीनों का अधिक मुआवजा प्राप्त करने के लिए जहां एक तरफ किसान अधिक जमीन पर निर्माण कर रणनीति बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्राधिकरण ने सैटेलाइट इमेज निकाल किसानों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है। अधिक जमीन पर निर्माण कर मुआवजा लेने की रणनीति बनाने वाले 3000 से अधिक किसानों को प्राधिकरण ने नोटिस भी जारी कर दिया है।

 

किसानों से एक कदम आगे निकला प्राधिकरण

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ ही अरबो रुपए के निवेश की योजना चल रही है। बड़े पैमाने पर निवेश धरातल पर भी उतरा है। इन सब कार्यों के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है । नियम के तहत जितनी जमीन पर किसानों का मकान बना हैए  प्राधिकरण उसका मुआवजा देता है। चालाकी दिखाते हुए किसान पिछले कई माह से शेष बची जमीनों पर भी निर्माण कर रहे हैं। जिसके पीछे उनका उद्देश्य अधिक निर्माण दिखा प्राधिकरण से अधिक मुआवजा लेना है। प्राधिकरण ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ माह पूर्व की सेटेलाइट इमेज निकाल ली है। अधिकारियों का दावा है कि सैटेलाइट इमेज में सामने आया है कि बड़ी संख्या में किसानों ने पिछले कुछ माह के दौरान ही निर्माण कराया है। जो निर्माण बाद में हुए हैं उसका किसी प्रकार का मुआवजा किसानों को नहीं दिया जाएगा । ऐसा करने वाले किसानों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

 

Tags : #YamunaAuthority #Farmers #Jewar #NoidaAirport